किसान भवन में आयोजित आम मेला में रविवार को बहार छाई रही किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पहले दिन आम प्रतियोगिता कराइ गयी। आम उत्तपादन में उधमसिंह नगर को प्रथम पुरूस्कार दिया गया। जबकि हरिद्वार को दूसरा और देहरादून को तीसरा पुरस्कार मिला। आमों की अनेक वैराइटी देख मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत खुश दिखे।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और मुख्यमंत्री जी ने काफी देर आमों का निरिक्षण किया और कुछ अच्छी प्रजाति वाले आमों के नाम जाने। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2022 तक है किसानों के लाभ को दोगुना कराना है इसलिए उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतियोगिता में चंबा टिहरी का लंगड़ा आम छाया रहा टिहरी की लखनी देवी को इस प्रजाति के लिए पहला पुरूस्कार मिला।
दशहरी प्रजाति में भी टिहरी का आम छाया रहा टिहरी खुशहांल मणि को इसके लिए पहला पुरूस्कार दिया गया जबकि उधमसिंह नगर के अरुण कुमार को दूसरा पुरस्कार दिया गया । वेसे ही आम्रपाली प्रजाति के लिए नैनीताल के प्रकाश बेलवाल, और मल्लिका प्रजाति के लिए नैनीताल के ही हरक सिंह को पहला पुरूस्कार दिया गया। इसके अलावा भी विभिन्न प्रजातियों के लिए पुरूस्कार दिए गए।
यह भी देखें –नया गाना हुआ रिलीज़, लोगों ने खूब पसंद की संजय और शालिनी की एक्टिंग
Read this-1866 से लगातार चल रहा है नदी में मछली पकड़ने का ये मेला जोनपुर में आज हुआ शुरू ')}