बकरीद पर मस्जिद में नवाज पढ़ें जाने के दौरान देहरादून में कई जगह रूट डाइवर्ट रहेगा यदि आप देहरादून की सैर पर निकले हैं या फिर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं। तो यह खबर पढ़ लें,आज मस्जिद में नवाज पढ़ने के दौरान के घंटाघर चौक, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, बिंदाल चौक, टर्नर रोड, सुभासनगर तिराहा, चन्द्रबनी चौक, मोरोवाला और धर्मपुर चौक अपर बैरियल लगाये जायेंगे इसके अलावा ट्राफिक की वजह से कोई दिक्कत ना आये इसके लिए पुस्लिस ने रूट डाइवर्ट प्लान निकाला है, जो इस प्रकार है-
आज जो ट्राफिक प्लान है वो ईद समाप्त होने के बाद पुनः अपनी मूल अवस्था में आ जाएगा, नवाज के दौरान घंटाघर से चकराता की और कोई भी वाहन नहीं जाएगा। इसके अलावा जो दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए केंट और बल्लपुर जाते हैं उन्हें राजपुर रोड की और डाइवर्ट किया जाएगा, ये सभी वाहन राजपुर रोड न्यू केंट रोड से होते हुए केंट थाना ओर फिर बल्लूपुर जा सकेंगे। किशनगढ़ चौक से आने वाले सभी वाहनो को केंट कोलागढ़ होते हुए दिलाराम बल्लूपुर चौक की और डाइवर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-देश की सबसे बड़ी एटीएम क्लोनिंग का मास्टरमाइंड निकला 10 वीं फ़ैल, लाया गया देहरादून
वहीं बल्लूपुर से भी शहर की और आने वाले सभी रूट बंद होंगे, इस रूट को बल्लीवाला चौक या कैंट की और डाइवर्ट किया जाएगा। दिल्ली सहारनपुर से आने वाले वाहनों को चन्द्रबनी मोड़ से वाडिया इंस्टीटयूट की और डाइवर्ट किया जाएगा इसके अलावा जो वाहन आईएसबीटी से सहारनपुर की और जाने वाले हैं, उन्हें टर्नर मोड़ से डाइवर्ट किया जायेगा सभी भारी वाहनो के लिए प्रवेश निषेध होगा।
')}