रुद्रप्रयाग: जनपद के अंतर्गत उत्कृष्ट उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार हेतु उद्यमी को अपने तैयार उत्पाद को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्योग केंद्र कार्यालय भटवाड़ीसैण रुद्रप्रयाग में 20 फरवरी, 2025 तक जमा कराना होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेश प्रकाश ने बताया कि जनपद स्तरीय हथकरघा, हस्तशिल्प व लघु उद्योग के क्षेत्र के उद्यमियों हेतु जनपद स्तरीय पुरस्कार चयन योजना* के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में उत्कृष्ट उद्यमी को 06 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 04 हजार व प्रशस्ति देकर उद्यमी को सम्मनित किया जाएगा।
उक्त हेतु उद्यमी को अपने तैयार उत्पाद सहित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के नाम से 50 रुपए का बैंक ड्राफ्ट, उद्यमी का नाम व 02 फोटो आदि 20 फरवरी, 2025 तक जिला उद्योग केंद्र कार्यालय भटवाड़ीसैण रुद्रप्रयाग में जमा करना होगा। बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-7617576898 पर किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।