रुद्रप्रयाग के डीएम आईएएस मंगेश घिल्डियाल गुरूवार को अगस्त्यमुनि ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल डोभा पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ मिड दी मील का लुफ्त उठाया इस दौरान उन्होंने बच्चों से कई तरह से मिड-डे-मील की गुणवता और साप्ताहिक मेनू के बारे में सवाल पूछा। खाने की गुणवता की जांच के लिए उन्होंने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाना खाया। कई बार वो बच्चों को ब्लैकबोल्ड पर पढ़ाते हुए देखा जाता है। डीएम के इस तरह के कामो की जिले के सभी लोग प्रसंसा कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग के चहेते डीएम मंगेश घिल्डियाल ने गाँव वालों की शिकायतें भी सुनी स्थानीय भाषा में ही समस्याएं सुनी जाती हैं।
डीएम साहब हर दिन स्कूलों के निरक्षण के लिए कार्यरत रहते हैं उनका सपना है कि वो पहाड़ में शिक्षा के स्तर को मजबूत बनायेंगे हाल ही में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विज्ञान विषय की शिक्षिक पद रिक्त होने के चलते इनकी पत्नी ऊषा जी बच्चों को पढ़ा रही हैं। चारधाम यात्रा से लेकर कई मामलों में ग्राहक बनकर कार्यों की स्पष्टा की जांच करते रहे। उनके काम करने के इस नायाब तरीके से लोग उनकी खूब प्रसंसा कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग के लोगों के अनुसार जिले को अच्छा डीएम मिलना उनका सोभाग्य है।
ये भी पढ़ें–ये डीएम हैं बेमिसाल, पहाड़ में शिक्षा को मजबूत बनाने में जुटे रुद्रप्रयाग के डीएम और उनकी पत्नी ')}