पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक के बडोलगाँव निवासी पुष्पा देवी ने फ्रोड काल करने वाले को अपने अकाउंट की जानकारी दे दी। लुटेरे ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया जिसके बाद उसने अकाउंट से आधार कार्ड जोड़ने की बात कही इसके बाद पुष्पा देवी ने पूरी जानकारी दे दी और उसके बाद अकाउंट से 1.6 लाख रूपये गायब कर लिए जिसमे से उनकी सास के अकाउंट से 1 लाख रूपये उड़ा दिए गए। जिसके बाद महिला ने धुमाकोट थाने में तहरीर दी।
एक और घटना में देहरादून रायवाला निवासी सरिता डोभाल फ्रोड कॉल का शिकार हो गयी बैंक के नाम से फ़ोन आया उन्होंने अपडेट न करने पर एटीएम सेवा बंद हो जानी की बात कही और उनसे बैंक एटीएम कार्ड की डिटेल्स हासिल कर ली। उसके बाद उनके अकाउंट से 1 लाख 55 हज़ार रूपये घायब हो गए इस घटना का पता तब चला जब 18 जुलाई को उन्होंने फ़ोन में मेसेज देखे। उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। इसके अलावा भी कई जगहों से इस तरह की वारदात की खबरें आ रही हैं । अब तक 5 लोग अलग अलग जगह प्रदेश में फ्रोड काल का शिकार हो चुके हैं।
93 लोगों की एटीएम ठगी के बाद उत्तराखंड के देहरादून और अलग अलग जगहों से फ्रोड कोल से लूट चल रही है बैंक की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं जनाब उन्हें तो बस अकाउंट खाली करवाना है। लगातार बढ़ रही ऐसी वारदातों से ना सिर्फ बैंक को बल्कि लोगों को भी जादा जागरूक होने की आवश्कता है।
आप भीअपने परिवार में इन बातों को महिलाओं-बच्चो शेयर करें और सचेत रहे। तभी ऐसी घटनाए कम की जा सकती हैं लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी हो गया है ।उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जालसाजों का काला खेल चल रहा है एक फ्रोड काल आती है वो आधार कार्ड जोड़ने की बात को लेकर आपके अकाउंट की जानकारी मागता है और आप उसे सारी जानकारियां दे देते हैं। जबकि बैंक कहता है कि बैंक को कभी किसी भी तरह की जानकारी की जरूरत नहीं होती है और ना ही बैंक फ़ोन पर किसी भी तरह की जानकारी मांगता है यदि इस तरह का काल आपको आता है तो उसकी पुलिस से शिकायत करें।
यह भी पढ़ें-देहरादून की गुंजन जैन को अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने ऑफर की 1.2 लाख डॉलर की स्कॉलरशिप ')}