सहसपुर पुलिस ने 43 लाख 20 हजार रूपये की 1200 पेटी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि एक शराब तस्कर भागने में सपफल रहा। पुलिस ने शराब ले जा रहे ट्रक को भी सीज कर दिया। विगत कुछ दिनों से एसएसपी को जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कुछ शराब तस्कर हिमाचल प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध रूप से पछवादून से होते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली में अवैध शराब सप्लाई कर रहे है।
जिनको पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अपना मुखबिर तंत्रा सक्रिय कर पतारसी सुरागरसी की गई जिसके फलस्वरूप बुधवार को धर्मावाला चैक से एक ट्रक एलपीटी नंबर जेके 13 ई 0009 में अवैध शराब विस्की सहित अभियुक्तगण नियाज अहमद एवं आदिल मोहमद को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया। जबकि एक शराब तस्कर जोहर अहमद उपर्फ यूनुस मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
शराब तस्करों ने पूछताछ में बताया गया कि ये लोग जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश आदि से हिमाचल का सामान लाते रहते थे जहां इनकी मुलाकात जोहर अहमद नामक व्यक्ति से हुई जिसने इनको अच्छे पैसे कमाने का लालच दिया, जिससे यह लोग लालच में आ गए और अक्सर हिमाचल समान छोड़ने के बाद हिमाचल के कालाआम से जोहर अहमद के साथ मिलकर अच्छी मात्रा में बिना लेबल की अवैध रूप से शराब ले जाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मोटे दाम पर बेचने की बात स्वीकार करते हुए उक्त बरामद शराब को भी उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में जोहर अहमद द्वारा सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है। पुलिस टीम में एसआई नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर, एसआई रंजीत खनेड़ा, अर्जुन गुसाईं व सिपाही अमित, अजय, मनजीत शामिल रहे। ')}