देहरादून साइबर ठगों ने जैसा डेरा ही डाल दिया है। रायपुर ठाने में एक युवती ने ऐसे मामले में अज्ञान्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसे जानकार आप चौंक जायेंगे युवती के अनुसार कुछ दिन पहले रायपुर निवासी युवती से उसके फेसबेक दोस्त ने उधार दी रकम वापस मांगी तो वह हैरान रह गई। युवक ने कहा कि उसने फेसबुक के जरिये मैसेज भेजकर पेटीएम के जरिये रुपये उधार लिए हैं। युवती ने इससे इंकार कर दिया। युवक ने अपनी फेसबुक पर उसके एकाउंट से आया मैसेज दिखाया तो युवती के होश उड़ गए।
उसने इसके बाद साइबर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस उनके आईपी एड्रेस के जरिये ढून्ढ निकलने की कोशिशों में जुट चुकी है इतना ही नहीं देहरादून में और भी कई जगह ऐसी शिकायतें आने का सिलसिला बढ़ने पर पुलिस चौकना हो गयी है।
कैसे करते हैं अकाउंट हेक-
ध्यान दीजिये आपको अपने प्रोफाइल पिक को कुछ स्टाइलिश बनाने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाएगा। और आप उस लिंक पे क्लिक करते ही अपनी फेसबुक आईडी से लोग आउट होकर क्रिमनल के ब्राउज़र पर आ जाते हो आपको पता नहीं चलेगा वो अपने ब्राउज़र जैसा ही लगता है। फिर आप को उधर फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने को आता है जैसे ही आप फिर से लॉग इन करते हो वेसे ही आप क्रिमिनल के ब्राउज़र पर भी लॉग इन हो जाते हैं।
कुछ लोग प्रोफाइल पिक को फोटोशोप के जरिये नूड बना कर आपको एक लिंक के साथ भेजते हैं। जिसे लॉग इन करते ही आपकी सारी जानकारी लीक हो जाती है। फिर वो लोग आपका अकाउंट में आपके मेसेज पढ़कर आपके दोस्ती का अन्दांजा लगते हैं। और फिर मेसेज भेज कर पैसे मांगते हैं और आप तो दोस्त को जितने होते उतने भी दे सकते हो आखिर दोस्त हो ना।
हमारी राय है कि दोस्त को पैसे जरूर दीजिये लेकिन एक बार फ़ोन जरूर कीजिये पता चला कि दोस्त सो रहा है और आपकी जेब पर कोई और हाथ मार दिया। रकम देने से पहले ठीक से जांच-पड़ताल कर लें तभी बचाव हो सकता है। ऐसी किसी भी लिंक को क्लीक ना करें जो आपको संदिग्द लगे। ')}