एटीएम क्लोनिंग के जरिये सेकड़ों लोगों के खातों पर चपत लगाने वाला शातिर मास्टरमाइंड रामबीर अपने 2 दोस्तों के साथ महाराष्ट पुणे के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। यहां ये लोग लूट की रकम से ऐश कर रहे थे। लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि इस बार उनका पंगा देहरादून पुलिस से हो गया है। कई मामलों में अफराध के जुर्म में रामबीर जेल में भी बंद रहा लेकिन पैसे कमाने के लालच ने उसे इस जुर्म की और धकेल दिया।
झज्जर (हरियाणा) के बरहाना का रहने वाला रामबीर बहुत शातिर है रामबीर 10 वीं फैलियर है लेकिन अपराध की दुनिया की एबीसीडी उसने जल्दी सीख ली लेकिन इस बार उसका जुर्म थोडा बड़ा है इसलिए उसे जादा समय तक जेल में काटना पड़ सकता है। रामबीर ने सबसे पहले माचिस की तीली एटीएम में फंसाकर लूट को वारदात देने का काम किया लेकिन वो पकड़ा गया और जेल की हवा भी खानी पड़ी।
कुछ समय जेल में काटने के बाद शराब की तस्करी में लिप्त हो गया लेकिन जादा पैसे कमाने के भूत ने उसे साइबर क्राइम की और धकेल दिया। किसी सुनील नाम के सख्स से एटीएम क्लोनिंग और स्कीमर के जरिये पैसे कमाने का जरिया सीखा। दिल्ली से स्कीमर लगाकर लूट करनी चाही लेकिन सफल नहीं हुआ। तो जम्बू कश्मीर चला गया।
वहां इसने सीधे साधे लोगों को मोहरा बनाकर एटीएम से लोगों के पैसे उड़ाता था लेकिन यहां भी उसे पुलिस ने दबोच लिया 7 महीने जेल में रहा और उसके बाद वापिस गांव लौटा अफराद करने का चस्का जैसे इसे लग चूका था इसके बाद इसने एक टीम बनायी और उन्हें अच्छे से प्रशिक्षण देकर देहरादून को निशाना बानाया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की पहाड़ियों पर उर्वशी ने लहराया तिरंगा, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए भी आई सामने
लूट के करोड़ों रूपये से इसकी कई प्रोपर्टी भी सामने आई हैं जिनपे जल्द ही पुलिस का सिकंजा कसने वाली है लगता है पुलिस रामबीर से पाई पाई वसूल करने के मूड में है। देखना होगा अदालत में पेशी के बाद पुलिस इन सातिरो को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी। एक महीने तक पुलिस की रडार से बाहर रहने के दौरान ये बदमाशों हवाई जहाज और रेल से यहां तहां भागते रहे। लेकिन आखिरकार छोटी छोटी गलतियों से पुलिस उनके करीब पहुँचती गयी और आखिर महाराष्ट्र से तीनो सातिर गिरफ्तार किये गए देहरादून पुलिस की ये बड़ी कामयाबी कही जा रही है। ')}