देहरादून केंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में युवती के पिता ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिक बेटी को पिछले महीने की 10 अगस्त को दो युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गए, जहाँ उन्होंने लड़की को नसीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू की तो शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लड़कों पर आरोप है कि युवती को नसीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी अश्लील विडियो भी बनाई गई जिसको वो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को जहाँ मर्जी बुलाते रहे। कठपुथली बनी नाबालिक लड़की के साथ बार बार दुष्कर्म किया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की 18 सितम्बर को घर से निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी, 20 सितम्बर को घर पहुंची तो जब घर वालों ने लड़की पर दबाव डालकर सच उगलाया, लड़की ने घरवालों के सामने पूरा घटनाक्रम बयां किया, उसके बाद बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की, पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी शुभम कौशिक पुत्र अनिल कुमार निवासी गांधी ग्राम कांवली रोड, और अभिनव चौधरी पुत्र मनोज कुमार निवासी श्री रामपुरम कालोनी को चकराता रोड से गिरफ्तार कर लिया।। पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया ')}