रुद्रप्रयाग : रविवार को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07FG 2216 वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से इस वाहन में रखी 09 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल नम्बर वन व्हिस्की) बरामद होने पर इन दोनों को गिरफ्तार किया।
दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
रुद्रप्रयाग पुलिस ने दोनों के खिलाफी थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है। अभियुक्तों की पहचान करण सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम सिलवाड़ी बांगर पोस्ट सिलवाड़ी, तहसील जखोली व सूरवीर पुत्र सते सिंह, निवासी ग्राम घंघासू पोस्ट बक्सीर, तहसील बसुकेदार के रूप में हुई है।