टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद भारतीय टीम का इरादा आज से शुरू हुई वनडे सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल करने का होगा। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की और से अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने रैसी वैन डर डुसेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका के खेमे में खलबली मचा दी। रैसी वैन डर डुसेन भी बिना खाता खोले पवेलियन की राह वापिस लौटे। इसके बाद एक अच्छी साझेदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के 42 रनों के योग पर टोनी डी ज़ोरज़ी को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा बड़ा झटका दिया। ज़ोरज़ी 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 52 रनों पर ही पहुंचा था कि तभी तीन गेंदों में तीन विकेट गिर गए। जिसमें अर्शदीप ने हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड करते हुए अपना चौथा विकेट झटका, हेनरिक क्लासेन 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आवेश खान ने कप्तान एडन मार्करम और वियान मुल्डर को आउट कर लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए। इसके बाद आवेश खान ने डेविड मिलर और केशव महाराज को भी पवेलियन भेजा। अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका की नौवीं विकेट लेकर अपने नाम पांच विकेट की। आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका 27.3 ओवर में सिर्फ 116 रन बनाकर आल आउट हो गई।