प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आत्मनिर्भर भारत के मिशन के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में ग्राम्य विकास विभाग एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा देहरादून जनपद में 06 अक्टूबर 2022 से श्री गुरुनानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में सरस मेले का आयोजन किया गया यह मेला 16 अक्टूबर तक चलेगा ऐसे में देहरादून वासियों के स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों को खरीदने का अभी भी मौका है। आप इन उत्पादों को खरीदकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह में अपना एक छोटा सा योगदान दें सकते हैं। जिला प्रशासन देहरादून ने लोगों से अपील की है कि मेले में प्रतिभाग लेकर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे एवं सभी स्वयं सहायता समूहों का उत्साह वर्धन करें। मेले में अभी भी एक दिन बचा है ऐसे में लोगों के पास स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों को खरीदने का मौका है।