ऋषिकेेश: उत्तराखंड पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए लाई आ रही अंग्रेजी शराब की चण्डीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब 45 पेटियां पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। श्यामपुर पुलिस चैकी इंचार्ज को सूचना मिली कि हरिद्वार से तीर्थनगरी में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है।
इस पर पुलिस उन्हे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। बताए गए वाहन को गढ़ी श्यामपुर तिराहे पर रोककर चेक किया गया तो अवैध रूप से बचने के लिए लाई गयी अंग्रेजी शराब की 45 पेटिंया बरामद हुई। पुलिस ने उस वाहन में बैठे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अफराधियों के नाम राजेश उर्फ खन्ना पुत्र सोहनलाल निवासी कछुआ थाना सदर करनाल, हरियाणा उम्र 32 वर्ष व दिनेश उर्फ सोनू चैहान पुत्र स्वरूप सिंह चैहा निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर थाना ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। ')}