रुद्रप्रयाग: 27 जनवरी को मुंबई से अपने घर के लिए रवाना हुए जिला रुद्रप्रयाग के दूरस्त ग्राम धारकुड़ी बांगर के मकान सिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह सात दिन बाद भी घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिजन बेहद चिंतित हैं। इस सम्बन्ध में उनके भाई लक्ष्मण सिंह ने देहरादून के हाथीबड़कला पुलिस चौकी में गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की है।
परिजनों से सोशल मीडिया पर भी लोगों से मदद की गुहार लगाईं है जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को मकान सिंह ने फ़ोन करके जानकारी दी थी कि वह मुंबई से घर के लिए निकला है। आखिरी बार 31 जनवरी को उसने फ़ोन पर अपने भाई को बताया था कि वह हरिद्वार पहुँच चूका है और अब घर नहीं आएगा। उसके बाद उसका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है।
मकान सिंह के साथ कोई अनहोनी ना हुई हो उसे लेकर परिजन चिंतिंत हैं वहीं, पुलिस भी उचित कार्यवाही अभी तक नहीं कर सकी है। अगर आपको उनके बारे में कुछ भी जानकारी मिलती है तो मोबाइल नंबर 9104444533, 9758011749 पर जानकारी दे सकते हैं। आप इस पोस्ट को शेयर करके उन्हें ढूंढ़ने में मदद कर सकते हैं। कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। शेयर करने के लिए शुरुआत में लगी फोटो के ऊपर फेसबुक और व्हाट्सप्प के बटन पर क्लिक करें।
')}