उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय वैसे तो अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके स्टाफ की गलती कहें या लापरवाही ने एक बार फिर से शिक्षा मंत्री पाण्डेय को सुर्खिया बनने पर मजबूर कर दिया है। गलती भी ऐसी कि कुछ बोलने लायक और ना ही मामले पर सफाई देने लायक कुछ बचा।
हर कोई गलती पे विश्वास नहीं कर पा रहा है कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी के कार्ड में 10 से हिंदी की गलतियाँ हैं, हैरानी की बात यह है कि कार्ड बंट भी गए लेकिन मंत्री के विद्वान PRO और OSD की एक बार भी इन गलतियों पर नजर नहीं पड़ी।
अब ये तमाम गलतियाँ पूरे शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एकबार फिर मंत्री चर्चाओं में हैं दरअसल शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय के बेटे अतुल की इसी महीने शादी है। इसी शादी के उपलक्ष में शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने 28 नवम्बर को भोज रखा है। कार्ड में पहली गलती सुर्यकोटि जबकि सूर्यकोटी सही शब्द है। इसके अलावा एवं के बजाये एंव लिखा है।
आशीर्वाद और प्रीतिभोज को भी गलत लिखा गया है कुल मिलाकर 10 से ज्यादा गलतियां है। बहरहाल शिक्षा मंत्री कुछ दिन पहले देहरादून जिले के एक महिला शिक्षक की प्लस और माइनस की गलती पकड़ते हुए शिक्षिका को जानकारी दुरुस्त करने की बात कह रहे थे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुवा था और मंत्री की खूब फजीहत हुई थी।
बहरहाल शिक्षा मंत्री की ये गलती शिक्षा महकमे में उपहास का विषय बनी हुई है और एक सज्जन ने ठीक ही कहा “मंत्री जी जरा अपने साथ चल रहे इन स्टाफ वालों की गलती तो पकड़िये जो हर बार आपको बेवजह की मुसीबत में डाल देते हैं। राजनीति में गलतियों से ही ज्ञान बढ़ता है।
आपको बेटे की शादी की ढेर सारी शुभकामनाएँ। वही फेसबुक पर एक सज्जन यह भी कह रहे थे कि खैर सब चल जाएगा लेकिन ये बताओ कि शादी तो 28 को ही है ना? ')}