उत्तराखंड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार सुबह इमारत की सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुबिन की कोहनी और पसलियां टूटी हैं और सिर में भी चोट आई है फिलहाल उनकी दाईं कोहनी का गुरुवार रात ऑपरेशन किया गया है। बता दें कि हाल ही में उनके गाए तू सामने आए, मानिके और अन्य कई गाने सुपरहिट हुए हैं। भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में जुबिन नौटियाल ने खुद के लिए अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने रातां लंबिया, लुट गए, हमनवा मेरे और तुझे कितना चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। जुबिन फेसबुक पोस्ट पर घटना के बारे में अपडेट भी दिया है उन्होंने कहा कि वे जल्द ठीक होंगे उनके लिए लोगों ने दुवाएं की इसके लिए सबका धन्यवाद करते हैं।
सीढ़ियों से गिरे सिंगर जुबिन नौटियाल, सिर में आई चोट, कोहनी-पसलियां भी टूटीं

Leave a Comment
Leave a Comment