चमोली जिले के हरमल गाँव के पास पिंडर नदी में लड़की के पुल को पार करते समय मां-बेटा नदी में गिरने से लापता हो गए। ग्रामीणों द्वारा महिला के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि किशोर अभी भी लापता है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि रात अधिक होने, सुयालकोट में सड़क ठीक नही होने एवं सड़क से करीब 8 किमी से अधिक दूरी पर घटनास्थल होने के कारण सुबह टीमें घटनास्थल के लिए रवाना होगी।
जानकारी के अनुसार, देवाल ब्लॉक के रामपुर गाँव के हेमा देवी (35 वर्ष) पत्नी प्रताप राम व उनके पुत्र प्रवीण (उम्र 15 साल) लकड़ी के पुल को पार करते समय अचानक संतुलन खो बैठे और नदी में जा गिरे। नदी में तेज बहाव में दोनों लापता हो गए। बताया जा रहा है कि महिला का मायका बागेश्वर जिले के किलपारा में है महिला अपने मायके से वापस रामपुर आ रही थी। 2013 की आपदा में यहां बना झूला पुल बह गया था जिसके बाद यहां अस्थाई लकड़ी के पुल से लोग नदी पार करते हैं।