अपने दम ख़म का परिचय देकर 163 प्रशिक्षु महिला आरक्षियों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर दी। रुद्रपुर पुलिस लाइन में डीआइजी अजय रौतेला ने इन महिला आरक्षियों की पासिंग आउट परेड को सलामी दी। और शपथ भी दिलाई। उसके बाद उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करनी वाली आरक्षियों को सम्म्मानित भी किया। इसमें पिंकी जोशी सर्वोत्तम कैडेट बनाकर सामने आई।
अब इन सभी महिला आरक्षियों की पोस्टिंग की तैयारी चल रही है। जहां अलग अलग जगह जाकर वो अपनी सेवाएं देंगी। इस मौके पर डीआईजी ने महिलाओं को जी जान से मेहनत करने को कहा और उनके सफल होने की कामना की। इसके अलावा डीआईजी ने कहा कि इस दौरान उन्हें अपने परिवाहिक जिम्मेदारियों का भी निर्वाहन अच्छा से करना होगा।
भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत को सम्मानित करेंगी नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भण्डारी।
इस पासिंग आउट में परेड में 163 महिला आरक्षियों ने भाग लिया परेड के दौरान महिला आरक्षियों ने नौ महीने के दौरान लिए प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीआईजी ने परेड का निरिक्षण किया और सलामी दी। महिला परेड की कमांड धारा कोरंगा ने संभाली। धारा ने बाह्य कक्ष योग में प्रथम स्थान हासिल किया। पासिंग परेड के बाद अपने परिवार से मिलकर महिला आरक्षी भावुक भी हो गयी। क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें परिवार से दूर रहने के साथ कई कठोर तरह की ट्रेनिंग से गुजरना होता है अब सभी आरक्षी ख़ुशी से अपनी पोस्टिंग पर लग जायेंगी।
')}