पैराशूट हेयर आयल ऐड गर्ल और देहरादून की रहनी वाली स्वाति सेमवाल बरेली की बर्फी में अपना जलवा बिखेर रही हैं वो फिल्म में कीर्ति सनन की दोस्त रमा का रोल निभा रही हैं 2009 से मोडलिंग कर रही स्वाति सेमवाल कई धारावाहिकों में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने करीब 200 से जादा कंपनियों के लिए ऐड किये हैं इस फिल्म में स्वाति(रमा) बुटिक चलाती हैं जहाँ वो कीर्ति सनन(बिट्टी) के साथ अंग्रेजी फिल्मे देखती हैं।
वहीं उत्तराखंड के द्वारहाट चित्रेश्वर गांव के निवासी और बद्री की दुल्हनिया फिल्म के टाइटल सोंग से अपनी पहचान बनाने वाले के उत्तराखंड के सुपर सिंगर देव नेगी ने भी इस फिल्म में ‘स्वीटी तेरा ड्रामा..’ सोंग में अपनी आवाज दी है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक गीत के करोड़ों दीवाने हो चुके हैं यह गीत अभी youtube पर टॉप 10 ट्रेंडिंग में है।
‘छम्मा देई छम्मा देई…’ गीत में उत्तराखंड की खुसबू और ‘नाच मेरी जान’ गीत में आपनी जादू से जलवा बिखैर चुके देव नेगी को बॉलीवुड में कई नए ऑफर मिल रहे हैं। बहुत कम समय में ही देव नेगी ने करोड़ों के दिल में जगह बनायीं है और बॉलीवुड में एक नया नाम एक नयी आवाज के साथ उभरकर सामने आये हैं।
https://youtu.be/RpuhD_xKadk ')}