सियाचिन में तैनात उत्तराखंड का जवान हवलदार रमेश बहुगुणा अत्यधिक ठंड व ऑक्सीजन की कमी की वजह से शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के चंबा ब्लाक के साबली गांव निवासी जवान ने सोमवार को चंडीगढ़ के अस्पताल में अंतिम सांस ली जवान की मौत की खबर के बाद उनके गांव और पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। 38 वर्षीय रमेश बहुगुणा 2002 में महार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे।
शहीद जवान रमेश की पत्नी, दो बच्चे और मां उनके घर आने का इन्तजार कर रहे थे क्योंकि हवलदार रमेश ने मार्च में बच्चों के एडमिशन के लिए घर आने का वादा किया था लेकिन उनके शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। नई टिहरी में उनका बेटा अभिनव पहली कक्षा में व बेटी वैष्णवी एलकेजी में पढ़ती हैं। रमेश के पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है। हवलदार के घर पर शोक संवेदना देने वालों की भीड़ लगी है, रमेश के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। ऋषिकेश पूर्णानंद घाट पर उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।