देहरादून: अपने लिए सब जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीए, जीना उसी का नाम है। कुछ लोगों के लिए ये कहावत हो सकती है, लेकिन देहरादून निवासी डॉ. संतोष चमोली इसे चरितार्थ कर रहे हैं। डॉ.चमोली ने गरीबों की सेवा को अपना मिशन बना लिया है और निकल पड़े ठण्ड में राहगीरों, बेसहारा लोगो के मदद करने। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं।
इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे। डॉ. चमोली ऐसे समय में गरीब बेसहारा लोगो को चाय पिलाते हैं, गर्म कपड़े बांटते हैं और भूखे गरीब लोगों को खाना खिलाते हैं, समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है।
डॉ.चमोली इस कार्य को पिछले कई सालो से करते आ रहे है उनके मन में हमेशा ही दूसरों की मदद करने का भाव रहता है। डॉ.चमोली कहते है कि किसी की मदद करने के लिए हमें अमीर होना ही जरुरी नहीं है, बस मन में किसी की सच्ची सेवा का भाव होना चाहिये, काम होते चले जाते है।
“श्री फाउंडेशन” के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ.चमोली ने अभी कुछ दिनों पहले अंध विद्यालय में जाकर नेत्रहीन बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये। कई कंबल उन लोगों को दिए जो फुटपाथ पर अपनी रातें गुजारते हैं। डॉ.चमोली जो की देहरादून जिले से है ने मिशाल पेश करते हुए बच्चों को कपड़े वितरित किये। गरीब बच्चे बिना स्वेटर के स्कूल ठिठुरते हुए आते थे।
डॉ.चमोली हर शनिवार को अपने घर से खाना बनाकर गरीबो को खिलाते है जिसमे उनकी पत्नी खाना बनती है। खाने को लेकर जो भी भूखा दिखाई पड़ता है उसे खिला देते हैं। डॉ. चमोली का कहना है कि एक दिन तो हम किसी को खाना खिला ही सकते है और शनिवार के दिन 100 से 200 लोगो तक खाना खिलाया जाता है।
मन को बहुत शांति मिलती है, डॉ.चमोली समाज से अपील करते है की “जिसके भी घर में फालतू कपड़े होते है जो किसी काम के नहीं होते वो किसी गरीब के काम आ जाये उनको “श्री फाउंडेशन “ को दें। उन कपड़ो को श्री फाउंडेशन गरीबो को बांट देगा। इसके लिए आप इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं- 7300840010
')}