उत्तराखंड के रहने वाले सौरव जोशी ब्लॉग्गिंग की दुनिया छा गए हैं। वे ऐसे इकलौते ब्लॉगर हैं जिसके लगातार 20 से ज्यादा ब्लॉग यूट्यूब पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं। सौरव के बागेश्वर जिले कौसानी के रहने वाले हैं और फिलहाल हल्द्वानी में रहते हैं पहले वे स्कैच बनाने में दिलचस्पी रखते थे लेकिन बाद में ब्लॉग्गिंग करने लगे और आज देशभर में उनके लाखों दीवाने हैं।
उनका यूट्यूब चैनल (Sourav Joshi Vlogs) देश का फास्टेस्ट ग्रोइंग यूट्यूब चैनल है। वे पहले हरियाणा में रहते हुए ब्लॉग्गिंग करते थे लेकिन अब वे पूरी तरह से उत्तराखंड में रहने लगे है और रोज नए-नए पोस्ट करते हैं। उनके सभी ब्लॉग यूट्यूब पर ट्रैंडिंग रहते हैं कमाई भी लाखों में है। सही मायनों में कहा जाय तो वो आज के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।
बता दें कि सौरव जोशी बहुत अच्छी पेंटिंग भी बनाते हैं। दरअसल, उन्होंने इसी शोक के चलते यूट्यूब पर अपनी वीडियो डालनी शुरू की थी। लॉकडाउन के समय से ब्लॉग्गिंग भी शुरू कर दी इसके बाद उनके वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। अच्छे कंटेंट और शानदार ब्लॉग्गिंग की वजह से आज वे भारत के सबसे बड़े ब्लॉगर में शामिल हैं उनकी वीडियो में नजर आने वाले साहिल जोशी जहां उनके सगे भाई हैं, जबकि पीयूष जोशी उनके चाचा के बेटे हैं। इसके अलावा सौरव का पेट डॉग ओरिया की हरकतें दर्शकों द्वारा पसंद की जाती है।
जानकारी के अनुसार, सौरव हर महीने करीब 20 से 22 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। उनके चैनल के 8.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल पर हर ब्लॉग को 50 लाख से ज्यादा लोग औसतन देखते हैं। सौरव कहते हैं कि ब्लॉगर को अपने दर्शकों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। इस क्षेत्र में बने रहने के लिए हमेशा कुछ यूनीक करना जरूरी है, इस बात को समझेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।