उत्तराखंड में आमखाला तपोवन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग बदरीनाथ पर एक अजगर पेड़ पे लटका दिखा तो उसे देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी। लोगों के लिए अजगर कौतुहल का विषय बन गया। वन विभाग को सुचना मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे। लेकिन रेश्क्यु इतना आसान नहीं था।
काफी कोशिशों के बाद भी अजगर को नीचे नहीं उत्तारा जा सका तो आखिर में वन विभाग की टीम को फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी पानी की बोछार करने के बाद अजगर को नीचे उतारा गया उसे उसके बाद उसे पकड लिया गया।
बुधवार को 10 बजे लोगों ने अजगर को पेड़ पे लटके देखा था और करीब 7 बजे साम को अजगर को पकड़ा जा सका। अजगर करीब 1 साल का बताया जा रहा है जिसका वजन 55 किलोग्राम था और उसकी लम्बाई 15 फुट। अजगर को पकड़ने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
वन विभाग शिवपुरी को इस काम के लिए नरेन्द्र नगर से फायर ब्रिगेड और नगर पालिका ऋषिकेश से स्ट्रीट लाइट सर्विस वाहन बुलाना पड़ा पुलिस बल की भी मदद लेनी पड़ी आखिर इस काम में कामयाबी मिल सकी।
यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल की इस पहल से ग्रामीण खुश, ये डीएम हैं हर किसी की सोच से आगे ')}