हरिद्वार के डीएम दीपक रावत हर दिन एक्शन में रहते हैं, वो कभी आराम नहीं करते बस हर जगह काम का निरिक्षण और अफराधियों की पकड़ में घूमते रहते हैं। इसलिए तो उन्हें देश का सबसे तेज तरार डीएम कहा जाता है। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग और हरिद्वार के डीएम अपने अलग अलग अंदाज में काम के लिए माने जाते हैं।
डीएम दीपक रावत ने श्यामपुर के गाजीवाली में मनरेगा का 35 लाख का घोटाला पकड़ा है इस घोटाले में जिन ग्रामीणों ने काम ही नहीं किया उनके अकाउंट में पैसे डाले गए । इस घोटाले के सामने आने के बाद तत्काल वीडीयो नरेन्द्र राणा को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही मनरेगा के जेई और ग्राम प्रधान के खिलाफ भी एफआरआई दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन लोगों के खाते में पैसे डाले गये उन्ही लोगों ने ये शिकायत की थी बिना काम के उनके खाते में पैसे आने से वो चकित थे क्योंकि लोगों को लग गया था कि ढाल में कुछ काला है और जब इसकी शिरे से जांच हुई तो बड़े घोटाले की पोल खुल गयी। ')}