बैकॉक में चल रही तीसरी हीरोज ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग का गोल्ड उत्तराखंड के काशीपुर के मोहल्ला खालसा निवासी आर्यन ने अपने नाम कर दिया। 12 वर्षीय आर्यन ने फाइनल में चीनी खिलाड़ी को 11-10 से पछाड़कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने प्रदेश और देश का नाम ऊँचा किया है।
सीनियर वर्ग में आर्यन के कोच गोल्ड से चूक गए उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। आर्यन के कोच राकेश कुमार फाइनल में वह थाईलैंड के खिलाड़ी से 22 के मुकाबले 18 के अंतर से हार गए। बचपन से ही आर्यन की माँ नजमा आर्यन को ताइक्वांडो खेलने के लिए प्रेरित करती थी। कोच राकेश ने उन्हें प्रशिक्षित किया है जो कि खुद भी इस चैंपियनशिप में बतौर खिलाडी हिस्सा लिए थे।
आर्यन के पिता मुजिर अहमद एडवोकेट हैं आर्यन ने इस जीत का श्रेय अपने माता पिता और कोच को दिया है। वो भारत के लिए ओलम्पिक में गोल्ड लेना चाहते हैं इसके लिए वो अभी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-जब उत्तराखंड में बजेंगे एक साथ 1500 ढोल दमाऊ, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने की तैयारी ')}