रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार (5 जुलाई) को राजकीय इंटर कॉलेज कैलाश बांगर में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि फरियादियों द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम ने अवगत कराया कि विकास खंड जखोली की ग्राम खलियांण के राजकीय इंटर कॉलेज में पूर्वाह्न 11 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से नियत तिथि व समय पर उपस्थित होने की अपील की है।