गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों को युवा पीढ़ी अलग-अलग नए अंदाज में लेकर आ रही है, जो कि खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस बार उत्तरखंड के युवा गायक आशीष चमोली ने नेगी जी के एक गाने को अपने अंदाज में लोगों के बीच रखा है, नेगी जी का सदाबहार गीत ‘तेरी पीड़ा मा’ गीत को आपने सुना ही होगा। दरअसल, नेगी जी के इस गीत को आशीष चमोली ने अपनी आवाज दी है।
आशीष चमोली ने अपना पहला गीत नेगी जी को डेडीकेट किया है। यू-ट्यूब पर इस गीत को एक दिन में ही 50 हजार लोग देख चुके हैं। युवाओं के बीच यह गीत खासा लोकप्रिय हो रहा है। आशीष चंडीगढ़ में रहते हैं, और उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कुछ अलग करने की चाह रखते हैं।
इस वीडियो में आशीष चमोली और अर्पिता शर्मा ने एक्टिंग की है। आशीष चमोली पहली बार गढ़वाली गीतों में गायन और एक्टिंग का काम कर रहे हैं, इससे पहले आशीष पंजाबी गीतों में एक्ट कर चुके हैं। आशीष चमोली की सोशल मीडिया पर बड़ी फेन फोल्लोविंग है। इंस्टाग्राम पर आशीष को 22 हजार से जादा लोग फॉलो करते हैं इसके अलावा फेसबुक पर भी इनकी बड़ी फेन फोल्लोविंग हैं।
आशीष नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गीतों को बहुत पसंद करते हैं और उनके गीतों को अकसर गुनगुनाते रहते हैं। बता दें इस वीडियो को पंजाबी गीतों को शूट करने वाले डी. प्रोडक्शन ने तैयार किया है। जबकि म्यूजिक ‘नेक्स्ट लेवल म्यूजिक लेब’ का है। वीडियो को किशन महिपाल जी के राउंड ग्रुप द्वारा रिलीज किया गया है।
')}