थराली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 28 मई को हुए थे, आज इस सीट पर वोट की गिनती जारी हैं, सुबह साढ़े 11 बजे तक सात चरणों में वोटों की गिनती हो चुकी हैं जिसमे बीजेपी की नव नियुक्त विधायक मुन्नी देवी कोंग्रेस प्रत्याशी जीतराम से 1844 वोटों से आगे हो गई है। थराली की 177 बूथों पर हुए चुनाव परिणामों की गिनती हो रही है। एक बूथ देवसारी में वोटिंग नहीं हुई थी। लोगों ने बहिष्कार किया था। सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई।
बता दें कि इस सीट पर दोनों ही पार्टी अपना-अपना दावा ठोक चुकी है, मतगणना के प्रारंभिक के चार चरणों में बीजेपी की विधायक ही आगे रही है। पहले चरण की गिनती में वो जीतराम से 338 वोट आगे थी, दुसरे चरण में 519, तीसरे चरण में 1194 और चौथे चरण के वोटों की गिनती में वो 3492 वोटों से आगे चल रही थी। पांचवें में कांग्रेस को जादा वोट हुए, अब तक 25031 वोटों की गिनती की जा चुकी है। बीजेपी 12468, कांग्रेस 10624, यूकेडी 759, माकपा 528 और निर्दलीय 374 वोट मिल चुके हैं। ')}