देहरादून : देशभर में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं लेकिन केरल में बढ़ रहे हैं. ऐसे सवाल उठ रहा है कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की आहट तो नहीं है. देशभर में आ रहे कुल कोरोना मामलों में से 50 फीसदी केरल से ही हैं। विगत कई दिनों से लगातार कोरोना का आंकड़ा 40 हजार के पार गया है। ऐसे मे उत्तराखंड मे प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को लेकर डायट डीएलएड प्रशिक्षितों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।
ज्ञात हो कि दिसंबर 2019 में अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके इन प्रशिक्षितों ने लगातार धरना प्रदर्शन, आंदोलन करके माह नवंबर 2020 में भर्ती हेतु विज्ञापन निकलवाया परंतु बीएड ओर एन आई ओ एस संघठनो के आपसी विवाद के कारण ये भर्ती न्यायालय में विचाराधीन है।
इसके अतिरिक्त पूर्व मे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही ओर सरकार की अनदेखी के कारण डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। चूंकि 2 अगस्त से माननीय न्यायालय भौतिक रूप से सुनवाई कर रहा है तो तथाकथित संगठन न्यायालय में डाली गयी याचिकाओं पर अर्जेंसी ना लगाकर भर्ती को लटकाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में जब कोविड कि तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है तो प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 का समय से पूर्ण होने असम्भव सा लग रहा है। ऐसे में डायट डीएलएड संगठन सरकार और विभागीय अधिकारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द माननीय उच्च न्यायालय में अर्जेंसी लगाकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को पूर्ण कर निर्विवादित डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करें जिससे पिछले 5 वर्षों से शिक्षकों से वंचित राज्य के नौनिहाल बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम बढ़ा सकें।
इस मौके पर बैठक मे शामिल होने वाले प्रशिक्षितों मे हिमाशु जोशी, गौरव रावत,दीक्षा राणा,दीपिका ठाकुर, मन्नू सरोज दीपक बिष्ट,अरविंद नेगी,नवीन कंडियाल आदि मौजूद थे