फेमस उत्तराखंडी ब्लॉगर कॉमेडियन पवन पहाड़ी इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जी हाँ पवन पहाड़ी एक नए कुमाउनी गीत बाना परुली में हीरो का किरदार निभाते नजर आए हैं। वीडियो गीत में उनके डांस और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। रिलीज के 24 घंटे में ही करीब दो लाख लोगों ने उनका वीडियो गीत देखा है।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के पहले चरण में 1062 बच्चे हुए लाभान्वित
कुमाउनी गीत ‘बाना परुली’ Phata Baans Music नाम से यूट्यूब चैनल पर एक अगस्त को रिलीज हुआ है जिसमें पवन पहाड़ी और मिनी बेलवाल ने जबरदस्त एक्टिंग की है। गीत में उन्होंने कुछ ख़ास तरीके के ट्रेडिशनल डांस का जलवा दिखाया है। इस तरह कॉमेडियन ब्लॉगर पवन पहाड़ी ने अब एल्बमों में बतौर हीरो एक नई शुरुआत भी कर दी है। लोग उन्हें इस किरदार में बहुत पसंद कर रहे हैं। गीत की बात करें तो गीत लाजवाब है, गायक राहुल आर्य ने इसे गाया है। पारस जोशी ने बहुत अच्छे बोल लिखे हैं। खूबसूरत लोकेशन के साथ लोग पवन और मिनी के डांस का भी आनंद ले रहे हैं।
देश-विदेश के लोग भी पसंद कर रहे ये पहाड़ी गाना, पांच महीने में मिल चुके हैं एक करोड़ व्यूज