देहरादून- 16 नवंबर 2025 – द पॉली किड्स डालनवाला ने अपना वार्षिक समारोह रविवार, 16 नवंबर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़ाकला में बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किया। कार्यक्रम दो अलग-अलग शिफ्ट्स में हुआ, जिसमें 400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष के थीम थे— “महादेव – द बिगिनिंग” और “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड”। लगभग 1200 अतिथि एवं अभिभावक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन का आनंद लिया।
डालनवाला सीनियर स्कूल ने “महादेव – द बिगिनिंग” नामक फीचर फिल्म प्रदर्शित की, जो शिव पुराण पर आधारित थी और जिसमें द पॉली किड्स के छात्रों ने अभिनय किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया और छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की।
डालनवाला जूनियर स्कूल ने “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” थीम पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें छात्रों ने लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्य और नृत्यों को जीवंत कर दिया। ‘जा सिमरन जा’, ‘कहानी मंजुलिका की’, ‘को-ऑर्डिनेशन इन मोशन’ और ‘जादू की झप्पी’ जैसे शानदार कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू और फाउंडर डायरेक्टर श्रीमती रंजना महेन्द्रू ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और सभी से मिले जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों एवं स्टाफ में शामिल थे — डायरेक्टर्स: श्रीमती माधवी भाटिया, श्रीमती शिप्रा आनंद, श्रीमती नंदिता सिंह, श्री चंदोला, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरुण ठाकुर, श्री विनोद भट्ट, श्री उदय गुज़राल, श्री अशिष कुमार, श्रीमती विष्णोई, श्री एवं श्रीमती शोभित चालगा, श्रीमती शालिनी नेगी, सिस्टम कोऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, इवेंट एवं ऐक्टिविटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती मीनाक्षी धवन, श्रीमती नेहा सहगल, श्रीमती हिमांशी अरोरा, श्रीमती रजनी कालरा, श्रीमती नेहा बिष्ट, श्रीमती शिवानी माज़ारी, श्रीमती गीतांजलि सिंह, श्रीमती हरजीत सकलानी और श्रीमती संगीता थापा।
इस पूरे कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और क्रिएटिविटी को उजागर करते हुए एक यादगार दिन बना दिया, जो आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा।



