देहरादून : उत्तराखंड में आज कोरोना के 17 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 343662 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों से 08 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 329984 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं।
शनिवार को किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 7396 मरीजों की मौत हो चुकी है। जो कुल संक्रमित मरीजों का 2.15% है। आज मिले पॉजिटिव मरीजों में देहरादून से 06, अल्मोड़ा से 01, हरिद्वार से 03, नैनीताल से 02, पिथौरागढ़ से दो, पौड़ी से एक उत्तरकाशी से एक और उधमसिंह नगर में एक केस मिला है।
एक्टिव मामलों की बात करें तो उत्तराखंड में कुल 173 एक्टिव मामले हैं। जिसमे देहरादून में सबसे अधिक 94 एक्टिव मामले हैं। वहीं दो जिले चम्पावत और टिहरी गढ़वाल में वर्तमान में कोरोना का एक भी एक्टिव मामला नहीं है। यानी ये दो जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अन्य जिलों की बात करें तो हरिद्वार और नैनीताल में 13-13 एक्टिव केस, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में 10-10 एक्टिव केस हैं। उधमसिंह नगर और पौड़ी में 06-06 एक्टिव केस, चमोली में पांच, उत्तरकाशी में तीन और बागेश्वर में एक एक्टिव एक्टिव केस है।