उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है। आज प्रदेश में 3295 लोग कोविड पाॅजीटिव पाए गए हैं, कोरोना से चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 373249 पहुंच गई। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 18196 पर पहुंच गया है आज विभिन्न अस्पतालों से 2067 मरीज डिस्चार्च हुए हैं। इस तरह अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 339932 है। आज 33276 सैंपल्स टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
देखें आज जिलेवार आंकड़े :-
देहरादून-987
हरिद्वार-352
नैनीताल-546
ऊधमसिंहनगर-568
अल्मोड़ा-111
बागेश्वर-39
चमोली-137
चंपावत-45
पौडी गढवाल-289
पिथौरागढ-60
रूद्रप्रयाग-53
टिहरी गढ़वाल-65
उत्तरकाशी-43