Uttarakhand Premier League 2023: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला कल यानी 22 जून को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में खेला जाएगा जिसमें देहरादून दबंग और उधमसिंहनगर टाइगर आमने सामने होंगी। देहरादून दबंग और उधमसिंहनगर टाइगर के बीच दिन में 3:30 बजे मैच शुरू होगा। जबकि शाम को नैनीताल निंजास और टिहरी टाइटंस के बीच 7:30 बजे मुकाबला खेला जाना है।
बता दें कि भारत में किसी भी टीवी चैनल पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 का सीधा प्रसारण नहीं होगा। उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा आप देहरादून राजीव गांधी स्टेडियम में जाकर सीधे मैच का लाइव देख सकते हैं।