केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया के माध्यम से देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ 10 पुलिस थोनो की लिस्ट जारी की। आपको बता दें कि ऋषिकेश थाना और बनभूलपुरा थाना नैनीताल का नाम टॉप 10 में दर्ज हुआ है, जिसमें क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया की देशभर के थानों की लिस्ट में देहरादून के ऋषिकेश थाने को 8वें और नैनीताल बनभूलपुरा को छठा स्थान मिला है। बनभूलपुरा नैनीताल चौकी हाल ही में बना है। वहीँ ऋषिकेश बहुत पुराना पुलिस थाना है। इन थानों में अन्य थानों की अपेक्षा हर काम बेहतरीन ढंग से किया जाता है।
केंद्रीय टीम ने जिन 80 मानकों पर थाने को परखा था, उसमें थाना कार्यालय में रिकॉर्ड के रखरखाव, साफ-सफाई, ऑनलाइन एफआइआर, ऑनलाइन जीआरएस, शिकायतों का निस्तारण, लंबित विवेचना का निस्तारण, जन शिकायतों का निस्तारण, पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार समेत अन्य बिंदुओं पर थाने का स्टाफ, रिकॉर्ड समेत अन्य चीजें खरी उतरीं। देशभर के थानों की 80 मानकों पर जांच हुई थी।
करीब 15 हजार 39 थानों में यह सर्वे किया गया। ऑल इंडिया डीजी और आइजी कांफ्रेंस में टॉप 10 थानों के चयन को लेकर पिछले साल चर्चा हुई थी। केंद्रीय टीम ने नवंबर और दिसंबर महीने में थानों का निरीक्षण किया। पुरे देश में टॉप 10 में 2 थाने सर्वश्रेष्ठ होने वाला उत्तराखंड एक मात्र राज्य है। ')}