चारधाम यात्रा-2024 के दौरान सुगम, सुचारु एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु गंगोत्री एवं यमुनोत्री रुट का यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगाः-
📍ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
📍ऋषिकेश से चारधाम यात्रा हेतु यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड से ब्रह्मखाल राड़ी टॉप, दोबाटा होते हुये जानकीचट्टी रहेगा।
📍देहरादून से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट देहरादून, डामटा, नौगांव, बडकोट, दोबाटा, जानकीचट्टी रहेगा।
📍यमुनोत्री धाम से गंगोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट जानकीचट्टी, दोबाटा, राड़ी टॉप, ब्रह्मखाल, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
📍गंगोत्री से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम जाने वाले वाहनो के लिए रुट हर्षिल-भटवाडी-गंगोरी-तेखला-मांडो-मानपुर-चौरंगी-लम्बगांव-श्रीनगर रहेगा।
📍गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहन हर्षिल, भटवाडी,गंगोरी, तेखला पुल से डाईवर्ट होकर मांडो, जोशियाड़ा, मनेरा, बडेथी, मातली, धरासू रूट का प्रयोग करेंगे।
📍भारी मालवाहक वाहन शहर क्षेत्र में प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगें।