8 जुलाई 2022: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज के ताजा मामले में नैनीताल जनपद के रामनगर में ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई है। हादसे के समय कार में कुल 10 लोग सवार थे। जिनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं और लापता अन्य 5 लोगों की तलाश जारी है जबकि एक महिला घायल हो गई जिसे राम दत्त हॉस्पिटल रामनगर में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में 6 महिलाएं व तीन पुरुषों की मौत होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विश्वप्रसिद्ध कार्बेट पार्क से मशहूर रामनगर ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा पीबी 01सी/6089 नदी में बह गई जिसमें सवार एक लड़की को सुरक्षित निकाला गया है काफी मशक्कत के बाद 4 लोगों के शव गए जबकि 5 शव गाड़ी के अंदर ही फंस गए।
कुमाउं डीआईजी आनंद बहरन ने हादसे की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम पंजाब से आए हुए पर्यटक ग्राम ढेला में स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। 8 जुलाई शुक्रवार की सुबह यह सभी 10 लोग वापस जा रहे थे, इसी दौरान ढेला में बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक तेजी से बढ़ने के कारण यह कार पानी में बहते हुए पुल से नीचे की ओर गिर गई।
कार में सवार एक महिला किसी तरह बाहर निकल कर सड़क पर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर कॉर्बेट पार्क के ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले कई जिप्सी चालक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नीचे गिरी कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद यह लोग 4 लोगों के शव ही निकाल पाए जबकि 5 शव गाड़ी के अंदर ही फंस गए। गाड़ी में फंसे पांचों शवों को कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी के दरवाजे तोड़ने व काटने के बाद बाहर निकाला जा सका।
मृतक-
1- आशिया (24) पुत्री मो. उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल काशीपुर
2- कविता (30) पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरुअंगद देवकॉलोनी राजपुरा, पटियाला पंजाब
3- पिंकी उर्फ शकीना (23) पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नं. 502 बी आमेक्से फॉरेस्ट से. 93 बी नोएडा, जीबी नगर
4- जानवी उर्फ सपना (32) निवासी इंद्रपुरा पटियाला पंजाब
5- संगीता तमांग उर्फ माही (35) पुत्री नारायण तमांग निवासी कुल्लू मोहल्ल, गढ़ी ईष्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली
6- हिना (35) निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार, भजनपुर दिल्ली
7- पवन जैकब (40) पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया, पटियाला पंजाब
8- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़, संगरूर पंजाब
9-अज्ञात
घायल-
शाजिया पत्नी (22) शाहने आलम कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल फरीदनगर ठाकुरद्वारा