ऋषिकेश गरुड़ चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती की मौत व तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात हुए इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक मौत हुई है जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की निवासी रिद्धि (19 वर्ष) पुत्री रोहित बब्बर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में ऋषिकेश निवासी वंश (20 वर्ष), हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अदिति (20 वर्ष), दिल्ली निवासी सानिया (19 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बयाया जा रहा है कि कार में सवार लोग गरुड़ चट्टी से ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
दुखद: कार हादसे में युवती की मौत, तीन घायल

Leave a Comment
Leave a Comment