पिथौरागढ़: दीपावली पर्व के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, पिथौरागढ़ एक्शन मोड में है। एआरटीओ (प्रवर्तन) शिवांश कांडपाल के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान के तहत पिछले दो दिनों में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 70 वाहनों के चालान किए गए हैं तथा 2 वाहनों को सीज किया गया है।
एआरटीओ कांडपाल ने बताया कि 18 से 25 अक्टूबर तक जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इस अभियान में परिवहन विभाग के दो दल – प्रवर्तन दल तथा प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में इंटरसेप्टर दल सक्रिय रहेगा।
वाहनों की फिटनेस, ओवरलोडिंग, परमिट, बीमा एवं अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
परिवहन विभाग की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
एआरटीओ कांडपाल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन क्षमता से अधिक सवारियों के साथ पाया गया, तो उसका परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा तथा वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग, प्रशासन और पुलिस मिलकर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
साथ ही, एआरटीओ ने वाहन चालकों से अपील की है कि दीपावली पर्व के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, तथा क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। आमजन से भी आग्रह किया गया है कि यदि कहीं ओवरलोडिंग होती दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।