एशियाई गेम्स में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है भारत ने आज दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। भारतीय महिला टीम कंपाउंड आर्चरी ने भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल कर दिया है। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने फाइनल में चाईनीज ताईपी बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। भारत को फाइनल में 230-229 से जीत मिली। खुशखबरी यह भी है कि भारत की पुरुष टीम कंपाउंड आर्चरी फाइनल में पहुँच गई है चाइनीज ताइपे को 235-224 से जीत लिया है। भारत को फाइनल कोरिया के साथ खेलना है बता दें कि तीरंदाजी में 06 अक्टूबर का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है। पदकों की बौछार होना तय माना जा रहा है।
भारत के लिए आज का दूसरा गोल्ड स्क्वैश के मिक्स्ड डबल इवेंट में आया है। दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले को 11-10, 11-10 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में मलेशिया की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 9-3 से स्कोर को 9-10 कर दिया। लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी ने 11-10 से दूसरे गेम जीतकर गोल्ड अपने नाम किया।
दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल को सपोर्ट करने पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी पहुंचे थे। एशियन गेम्स में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 20 हो गई है। बता दें कि आज स्क्वैश में भारत के पास एक और गोल्ड मेडल जीतने का मौका है पुरुष सिंगल के फाइनल में भारत के सौरव घोषाल गोल्ड के लिए उतरेंगे। एशियाई खेलों में भारत की पदक तालिका की बात करें तो भारत ने अब तक कुल 83 पदक जीत लिए हैं। जिसमें 20 गोल्ड 31 रजत और 32 कांस्य शामिल हैं।