देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सिंगापुर में इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट के शुभारम्भ सत्र को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में निवेशकों के अनुकूल वातावरण निर्माण हेतु उठाए गए कदमों को रेखांकित किया।
उन्होंने ‘‘उत्तराखण्ड राज्य में निवेश संभावनाओं’’ पर एक प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उन्हें इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट 2018 में प्रतिभाग करते हुए तथा सिंगापुर के व्यापारिक समुदाय से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाएं मिलने से अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है।
ये खुबसूरत पहाड़ी लड़की बॉलीवुड में मचा रही धमाल, देखिये मिस उत्तराखंड की खूबसूरत तसवीरें
उत्तराखण्ड विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत संभावनाओं के साथ एक युवा राज्य है। हमारी मध्यम, लघु व सूक्ष्म औद्योगिक नीति 2015, सिंगल विण्डो क्लियरेन्स सिस्टम तथा भारी औद्योगिक तथा निवेश नीति 2015 उन कदमों में से है जो राज्य में औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करते है तथा निवेशकों के लिए फेसिलिटेटर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र व अन्य प्रतिनिधिमण्डल ने सम्मेलन के दौरान ‘उत्तर भारत में निवेश वातावरण’ पर सीआईआई की रिर्पोट का विमोचन भी किया। उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमण्डल ने विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठके आयोजित की जिनमें उत्तराखण्ड में विकास के अवसरों पर चर्चा की गई। ')}