टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री में टीवी 9 भारतवर्ष सभी चैनलों का बादशाह बादशाह बन गया है। आज जारी हुई BARC की रेटिंग में टीवी 9 न्यूज़ चैनल ने सभी बड़े चैनलों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। इस ऐतिहासिक मौके पर दर्शकों को शुक्रिया अदा करते हुए TV9 नेटवर्क के CEO बरुण दास का कहना है कि, ‘हमारी टीम ने पूरी लगन के साथ मेहनत की और इसका परिणाम हमें मिला है। इसके साथ ही हम अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। बता दें कि TV9 न्यूज़ चैनल एक ऐसा न्यूज़ चैनल था जो रूस-यूक्रेन युद्ध पर पहले से ही दावा करता आ रहा था कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। आखिर में जब रूस ने हमला बोल दिया तो टीवी 9 भारतवर्ष के दर्शकों की संख्या भी अधिक बढ़ गई। चैनल ने रूस-यूक्रेन युद्ध की कवरेज के लिए गए TV9 भारतवर्ष के कैमरामैन चेतन शर्मा और अभिषेक उपाध्याय सहित सभी साथियों को प्यार देने के लिए सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।
चैनल के CEO बरुण दास ने कहा कि कहीं न कहीं हम सबको ये पता था कि कठिन परिश्रम का कोई तोड़ नहीं होता। हमारे बीच भी TRP रेटिंग को लेकर एक युद्ध चल रहा था। जब हम TRP रेटिंग्स में नंबर एक की तरफ जा रहे थे, तो ये कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने रेटिंग ही बंद करा दी थी. मुझे लगता है कि ये कोई सही बात नहीं. रेटिंग बंद होना सही नहीं था. इसे शुरू कराने में हमें काफी मेहनत करनी पड़ी। इसकी वजह से विज्ञापनदाताओं को भी काफी परेशानियां हुईं। ग्रुप एडिटर बीवी राव ने इस मौके पर कहा, ‘इससे इंडस्ट्री को ये साफ संकेत है कि लीडर को रोकना है तो TRP मत रोको, काम करके दिखाओ।