राजधानी देहरादून के पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में नहाते हुए दो युवक बह गए। देहरादून पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों लड़के चन्द्रोटी पुल के नीचे नदी में नहाने के लिए उतर गए नदी में काफी तेज बहाव था जिस कारण दोनों बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, खोज अभियान चलाया, जिसके बाद एक लड़के का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा लड़का अभी लापता है। लापता लड़के का नाम सचिन पुंडीर है जबकि मृत युवा की पहचान नहीं हो सकी है।