देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। सोमवार को शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के मुकूल सिलस्वाल ने हाईस्कूल टॉप किया है। टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया।
मुकुल सिलस्वाल सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र हैं उनके पिता श्री राकेश सिलस्वाल कैंछु के पूर्व प्रधान रहे हैं। बता दें कि सुभाष इण्टर कॉलेज, थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, इस तरह हाईस्कूल में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र इसी कॉलेज के हैं, इसके अलावा अन्य छात्र आयुष (467) और शुभम (458 )ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किये है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद भट्ट का आभार व्यक्त किया है और शिक्षकों को बधाई दी है। लोगों कहना है कि प्रधानाचार्य महोदय ने बहुत कम समय में विद्यालय को बहुत बेहतर बनाया है। दो-दो टॉपर छात्र निकलने से स्कूल के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन हुआ है। विद्यालय परिवार भी रिजल्ट के बाद गदगद है। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद भट्ट ने बताया कि दोनों टॉपर छात्रों ने हमे गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में 33 छात्र-छात्राओं में से 16 ने प्रथम श्रेणी से हाईस्कूल पास किया है। अन्य सभी छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए है। कक्षा में दो छात्र फ़ैल हुए हैं।