भारतीय थल सेना में आधिकारिक तौर पर अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो गई है। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती आवेदन करने और शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क और स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि उत्तराखंड में 30 जुलाई तक युवाओं के पंजीकरण पूरे होने के बाद जिलेवार होने वाली भर्ती रैली का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
भारतीय सेना में आयोजित की जाने वाली इन रैलियों के लिए 10वीं-12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं सेना में भर्ती होने के लिए इस साल दो साल की छूट दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में सोमवार तक करीब चार हजार युवा आवेदन भी कर चुके हैं।
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा बताया गया है कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत जल्दी सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। हालाँकि बताया जा रहा है कि, लैंसडाउन एआरओ के अंतर्गत कोटद्वार में 19 से 31 अगस्त तक गढ़वाल राइफल्स की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। वहीं कुमाऊं रेजिमेंट के लिए रानीखेत में 20 से 31 अगस्त तक भर्ती रैली आयोजित होगी जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं उधमसिंह नगर जिले के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पिथौरागढ़ एवं चम्पावत जिलों के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन 5 से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में किया जाएगा। बताया गया है कि उत्तराखंड की रैलियों में सेना के 12 मेडिकल आफिसर की तैनाती भी स्क्रीनिंग बेार्ड के साथ की जाएगी।
बता दें कि भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। जहाँ से जारी प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने का मौका दिया जायेगा। वहीं, सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के जहां भर्ती कानपुर में 20 अक्टूबर से शुरू होगी वहीं यूपी व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी के पदों की भर्ती लखनऊ में 30 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच होगी।