दुनिया के लिए चुनौती बन गया उत्तराखंड का लाल… जी हैं देहरादून के अंकित भाष्कर ने ऐसा कृतिमान रचा कि हर कोई हैरान रह गया, 19 नवम्बर को अंकित को अपने नाम एक ऐसा कृतिमान करना था। जिसे तोड़ने के लिए दुनिया में कोई भी व्यक्ति नहीं सोच सकता था, लेकिन उन्होंने बाइक स्टंट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
अंकित ने कड़ी मेहनत और अभ्यास से सिंगल व्हील पर 326 चक्कर (व्हील्स) का नया रिकॉर्ड बनाया है। ये रिकॉर्ड पहले किसी और के नाम था जो कि महज 101 गोल चक्कर लगाने का था लेकिन अब वो रिकॉर्ड अंकित के नाम दर्ज हो चूका है।
उत्तराखंड में एवोल्यूशन ग्रुप अपने बाइक स्टंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है अंकित भी इसी ग्रुप के सदस्य हैं ये उत्तराखंड के लिए ही नहीं देश के लिए भी गौरव महसूस कराने वाली खबर है। बाइक स्टंट के नाम से ही लोग कांपने लगते हैं लेकिन देहरादून के अंकित का यह एक पैशन है।
माता पिता चाहते थे कि हमारा बेटा फ़ौज में जाए और हमारा नाम रोशन करे लेकिन अंकित अब पूरी दुनिया में अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं अंकित ने हाल ही में नोएडा में हुए एक शो में बाइक से गोल चक्कर लगा कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। भारत में बाइक स्टंट को लेकर लोगों में ये रिकॉर्ड एक नयी उर्जा का संचार करेगा। ')}