खबर फ़ैल रही थी कि फरवरी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएँगी लेकिन सीबीएसई के एक अधिकारी ने इसे अफवाह बताते हुए बताया है कि 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। हालाँकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये परीक्षाएं कब ख़त्म होंगी और किस दिन कोन से विषय का पेपर होगा।
इस बीच यह तय हो चूका है कि अगले माह दिसम्बर तक विषयवार सूची भी सबके सामने होगी। बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड स्तर पर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। और दिसम्बर तक करीब दूसरे सप्ताह में परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फ़ैल रही अफवाह पर भी बिराम लग गया। अभी परीक्षाओं को लेकर कोई भी कार्यक्रम रिलीज नहीं किया गया है, कृपया ऐसी अफवाह पर ध्यान ना दें। एक वायरल खबर में बताया जा रहा है कि यह परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, और डेट शीट भी दी गयी है जो कि मात्र एक अफावाह है।
')}