अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा के डोटियाल के पास एक बस खाई में गिर गई, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रामनगर से नागचुला की ओर जा रही बस संख्या यूके-01A0206 सडक से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि चलती बस का अचानक कमानी पट्टा टूट गया इससे चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे पैराफिट को ध्वस्त कर सीधे खाई की ओर जा गिरी गनीमत रही कि बस पेड़ से अटक गई, मौके पर स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित ऊपर लाया। इसके बाद सल्ट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य को आगे बढ़ाया। जिन्हें चोटें लगी उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।