मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आये हैं। राज्य कण्ट्रोल रूम द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या 104 हो गई है। चमोली और बागेश्वर से पहली बार कोरोना के केस रिपोर्ट किये गए हैं। बागेश्वर में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
चमोली जिले में गैरसैंण तहसील के पज्याणा गांव में भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला। ग्रीन जोन में शामिल पौड़ी गढ़वाल में भी एक मामला सामने आया है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक के सीधे संपर्क में आने से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा उधमसिंह नगर और नैनीताल में दो-दो नए मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के देहरादून में 47, उधमसिंह नगर में 22, नैनीताल में 18, हरिद्वार में 7, पौड़ी में 3, अल्मोड़ा में 2, उत्तरकाशी में 2, बागेश्वर में दो और चमोली में 1 मामला रिपोर्ट हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 52 लोग ठीक हो चुके हैं। 51 मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक 1 की मौत हुई है। आज 415 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 1456 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।