उत्तराखंड के मैदानी जिले ठंड की चपेट में हैं घना कोहरा लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है, सर्द हवाएं चलने और पारा लुढ़कने के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है। देहरादून हरिद्वार में आज सूरज निकलने के बाद भी धूप बेअसर दिख रही है। देहरादून में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाता दिखा वहीं रुड़की में भी तापमान में गिरावट आई।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में सर्दी का सितम जारी रहेगा। सभी जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है शुष्क मौसम के बीच तापमान में गिरावट के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस स्थिति में सड़कों पर ध्यान से ड्राइविंग करें। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहे।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा। इन जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बने रहने का अनुमान जताया गया है।